Description
यह पुस्तक उन्नीसवीं सदी से लेकर आज तक भारत में हुए महिला आन्दोलनों के संक्षिप्त व्याख्यात्मक इतिहास की दिशा में एक प्रयास है। महाद्वीप के आकार वाले इस विशाल देश में हुई दो सौ वर्षों की गतिविधियों को इस आकार की पुस्तक में पर्याप्त रूप में वर्णित नहीं किया जा सकता। अतः यहाँ पर बड़े अभियानों के चुने हुए सर्वेक्षण तत्कालीन समस्याओं एवं मुद्दों पर संगठनों की सोच और उसके परिणामस्वरूप किये गये संघर्ष के आँकड़े तथा इस दौरान की सोच को ही यहाँ लिया गया है।