Description
कामना, सम्मोहन, दैहिक प्रेम और मृत्यु इस उपन्यास की विषयवस्तु हैं-फ्रांस की उपन्यासकार माग्रत ड्यूरास के मृत्युरोग की । स्त्री-पुरुष के बीच सम्बन्धों की खोजबीन करती हुई यह कृति प्रेम और उसके अभाव के रहस्यमयी भूखण्ड की यात्रा करती है । ड्यूरास एक असामान्य प्रेम सम्बन्ध का वर्णन करती हैं, एक पुरुष और स्त्री के बीच के सम्बन्ध का, जिसमें स्त्री केवल “वह” है। पुरुष उसे पैसे देकर कई हफ़्ते अपने साथ रखता है, इस उम्मीद में कि वह स्त्री के साथ प्रेम का अनुभव कर पायेगा । समुद्र तट पर एक होटल के कमरे में स्त्री उसमें एक ऐसे रोग के लक्षण पहचान लेती है जिसे लेकर पुरुष भी और-से-और सजग होता चलता है। मृत्युरोग के लक्षण, इस तथ्य के कि उसमें प्रेम करने की योग्यता नहीं है।





