Description
किताब के बारे में: द्विवेदी अभिनन्दन ग्रन्थ शिवपूजन सहाय द्वारा संपादित एक महत्वपूर्ण साहित्यिक ग्रंथ है जो हिंदी साहित्य के युगप्रवर्तक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के सम्मान में प्रकाशित हुआ। यह ग्रंथ उनके साहित्यिक योगदान व्यक्तित्व और विचारधारा पर केंद्रित है। इसमें अनेक समकालीन लेखकों कवियों और आलोचकों के लेख शामिल हैं जो द्विवेदी जी के विविध पक्षोंकृभाषा सुधार गद्य लेखन संपादन.कला और विचारधाराकृका विश्लेषण करते हैं। शिवपूजन सहाय की संपादन.कला और संतुलित दृष्टिकोण इस ग्रंथ को विशेष बनाते हैं। यह ग्रंथ न केवल द्विवेदी जी को श्रद्धांजलि है बल्कि हिंदी नवजागरण का एक मूल्यवान दस्तावेज भी है।


