Description
किताब के बारे में: देहाती दुनिया शिवपूजन सहाय की प्रसिद्ध सामाजिक उपन्यासकृति है जो 1926 में प्रकाशित हुई थी यह उपन्यास भारतीय ग्रामीण जीवन का यथार्थ और सजीव चित्र प्रस्तुत करता है इसमें बिहार के एक गाँव की सामाजिक संरचना रीति.रिवाज अंधविश्वास जातीय भेदभाव और ग्रामीण मानसिकता को अत्यंत सहज और संवेदनशील भाषा में चित्रित किया गया है। लेखक ने ग्राम्य जीवन की समस्याओं संघर्षों और मानवीय संबंधों को सजीवता से उकेरा है। यह रचना केवल साहित्यिक नहीं बल्कि समाजशास्त्रीय दस्तावेज भी है देहाती दुनिया हिन्दी उपन्यास के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जाती है