Description
किताब के बारे में: किसान सभा का संस्मरण स्वामी सहजानन्द सरस्वती द्वारा लिखा गया एक ऐतिहासिक दस्तावेज है जो भारत में किसान आंदोलन के प्रारंभ विकास और संघर्षों का जीवंत वर्णन करता है यह संस्मरण 1930 और 1940 के दशक में गठित अखिल भारतीय किसान सभा की गतिविधियों नेताओं आंदोलनों और ब्रिटिश सत्ता के विरोध में किसानों के संघर्षों का विश्लेषणात्मक चित्रण करता है लेखक ने इसमें अपनी भूमिका विचारधारा और किसानों की पीड़ा को गहराई से प्रस्तुत किया है यह कृति भारतीय किसान आंदोलनों के इतिहास को समझने के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण और प्रेरणादायी स्रोत मानी जाती है