Description
किताब के बारे मे: “घुमक्कड़-शास्त्र” राहुल सांकृत्यायन की एक अनूठी कृति है, जिसमें उन्होंने घुमक्कड़ी या यात्रा करने की कला और उसके महत्व को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया है। इस पुस्तक में सांकृत्यायन ने घुमक्कड़ी को एक जीवन-दृष्टि के रूप में प्रस्तुत किया, जिसे आत्म-ज्ञान, सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक जागरूकता के लिए आवश्यक बताया है। उन्होंने यात्रा के माध्यम से न केवल भौतिक दुनिया को समझने की बात की, बल्कि मानवता, संस्कृति, और समाज की गहरी समझ भी विकसित करने की बात की है। यह कृति घुमक्कड़ जीवनशैली के शास्त्र और इसके लाभों को दर्शाती है।