Description
किताब के बारे में: नये पत्ते सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का एक प्रमुख काव्य संग्रह है जिसमें नवजागरण स्वतंत्रता सामाजिक चेतना और मानवीय मूल्यों का सुंदर चित्रण किया गया है यह संग्रह परिवर्तन नव निर्माण और आशा का प्रतीक है जैसे पुराने पत्तों के झरने के बाद नये पत्तों का आना निराला ने इसमें समाज की रूढ़ियों विषमताओं और शोषण के विरुद्ध स्वर उठाया है उनकी कविता में विद्रोह के साथ.साथ करुणा और संवेदना भी है नये पत्ते आत्मा की पुकार है जो व्यक्ति और समाज को जागरूक स्वतंत्र और न्यायप्रिय बनने की प्रेरणा देता है यह संग्रह गहराई और प्रेरणा से भरपूर है


